Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

अभी अभी

latest

साइबर सुरक्षा: जागरूकता ही समाधान/ CYBER SURAKSHA :JAGRUKTA HI SAMADHAN

• अनुच्छेद लेखन साइबर सुरक्षा :  जागरूकता ही समाधान साइबर सुरक्षा सिस्टम नेटवर्क और प्रोग्राम को डिजिटल हमलों से बचाने की प्रथा है। ये साइबर...



• अनुच्छेद लेखन

साइबर सुरक्षा : जागरूकता ही समाधान



साइबर सुरक्षा सिस्टम नेटवर्क और प्रोग्राम को डिजिटल हमलों से बचाने की प्रथा है। ये साइबर हमले आमतौर पर संवेदनशील जानकारी तक पहुँचने, बदलने या नष्ट करने के उद्देश्य से होते हैं। साइबर खतरे वे ऐसे विभिन्न तरीके हैं जिनका उपयोग इंटरनेट या मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हमें हानि पहुँचाने के लिए किया जा सकता है। 

साइबर सुरक्षा कंप्यूटर सिस्टम और इलेक्ट्रानिक डेटा को सुरक्षित रखने के बारे में है। साइबर सुरक्षा डेटा उल्लंघनों, पहचान की चोरी और अन्य प्रकार के साइबर अपराध को रोकने में मदद कर सकती है। ज्यादा से ज्यादा बच्चे ऑनलाइन गेम्स खेलने, मित्र बनाने के लिए तथा सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग करने में अपना अधिकांश समय व्यतीत करते हैं। 

                           www.rajeshrastravadi.in

स्मार्ट फोन से सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन गेम्स, शॉपिंग इत्यादि तक पहुँच व्यापक हो गई है। बच्चों को इससे बहुत अधिक खतरा है क्योंकि वे साइबर स्पेस से जुड़े खतरों एवं सुरक्षा उपायों की सीमित समझ के साथ साइबर स्पेस का उपयोग कर रहे हैं। 

जागरूकता और सावधानी से आप बिना किसी डर के इंटरनेट और मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करना, अपनी निजी सूचना जैसे जन्म तिथि, पता, फोन नंबर, आधार नंबर, खाता नंबर साझा न करें।

                                 www.rajeshrastravadi.in

कभी भी अनजान स्रोतों से अनावश्यक साफ्टवेयर और एप्स जैसे डेटिंग एप, ऑनलाइन गेम आदि इंस्टाल न करें।

No comments